Skip to main content

Bihar Civil Court Mains Exam Date And Expected Cut Off

 Bihar Civil Court Mains Exam Date And Most Expected Cut Off बिहार सिविल कोर्ट Mains Exam Date 2024: बिहार सिविल कोर्ट 2024 के प्राथमिक चरण की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इसकी मुख्य परीक्षा कब होगी तथा प्राथमिक परीक्षा का कट ऑफ स्कोर क्या होगा। अगर आप भी इस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस Article को पूरा पढ़े। Bihar Civil Court Pre Exam Cut Off Bihar Civil Court Pre Exam Cut Off के बारे आकलन लगाने से पहले हमें कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा तभी हम सही से बता पाएंगे कि cut off कितना जाएगा। आपको पता होगा कि आयोग ने कई छात्रों के application को reject कर दिया था। इसके साथ कई center पर तो उपस्थित छात्रों की संख्या 50% से भी कम थी। अगर बात exam के level की करे तो shift 2 shift 1 के मुकाबले तोड़ा कठिन था लेकिन paper का level easy to moderate ही था। अब बात अगर कट ऑफ की करे तो Bihar Civil Court Pre Exam का Cut Off General के लिए 60-65 के बीच ही रहेगा। Bihar Civil Court Pre Exam Result Bihar civil court pre exam result kab tak aayega? जैसा कि ह...

बिहार कंप्यूटर शिक्षक 2024 भर्ती 28000 पद (Bihar Computer Teacher Vacancy)

Bihar Computer Teacher Recruitment 2024 : बिहार के 28 हजार सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर टीचर की होगी बंपर भर्ती

Bihar Computer Teacher Recruitment 2024 :- बिहार सरकार ने राज्य के सभी युवाओ के लिए बहुत ही अच्छी नौकरी की घोषणा की है | बिहार सरकार ने राज्य के सभी मध्य विद्यालय में स्थायी रूप से कंप्यूटर शिक्षक की बहाई करने की बात कही है | बिहार शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए तैयारी भी शुरु कर दी गयी है | भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी भी दी गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर जो भी जानकारी दी गयी है , इसके लिए आवेदन तथा नियुक्ति की प्रक्रिया क्या होने वाली है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में दी गयी है |

Bihar Computer Teacher Opening 2024: बिहार सरकार कंप्यूटर शिक्षक की बहाली को लेकर नए नियमावली बनाने में जुट गया है | बिहार सरकार प्रारंभ से ही सरकारी स्कूल के बच्चो को भी कंप्यूटर का ज्ञान देने के लिए सरकार की और से यह पहल की गयी है | अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है या बिहार सरकार में एक नौकरी करना चाहते है तो इस लेख जरुर पढ़े |

Bihar Computer Teacher Vacancy 2024

Bihar Computer Teacher Recruitment 2024 : आधिकारिक सुचना के माध्यम से ये जानकारी मिली है की राज्य में करीब 28 हजार सरकारी मध्य विद्यालय है तथा विभाग द्वारा राज्य के सभी मध्य विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी | जिसका मतलब है की लगभग 28 हजार पदों पर कंप्यूटर शिक्षक की बहाली की जाएगी |

वर्तमान समय में राज्य के सभी माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में (कक्षा 9 से 12) कंप्यूटर शिक्षक कार्यरत है | इसी तर्ज पर सभी मध्य विद्यालयों में भी कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी |

Bihar Computer Teacher Recruitment 2024 : Important Dates

इन पदों के लिए आवेदन कब से शुरू की जाएगी इसकी तिथि के बारे में आधिकारिक तौर पर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आवेदन नवंबर 2024 में शुरू होगी | जैसे ही ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी आती है तो उसे हम सबसे पहले आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे |

  • Online application start date :- Updated Soon
  • Last date for online application :- Updated Soon 

Bihar Computer Teacher 2024 : Education Qualification

इन पदों पर भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता क्या रखी जाएगी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि BCA, BSCIT वाले छात्र आवेदन कर सकते है |

Bihar Computer Teacher Recruitment 2024 : Minimum And Maximum Age Limit

  • Minimum age limit :- Updated Soon
  • Maximum age limit :- Updated Soon

Bihar Computer Teacher Recruitment 2024 : नियुक्ति और आवेदन प्रक्रिया

Bihar Computer Teacher Recruitment 2024 : इन पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम के किया जाएगा | इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन को लेकर जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन आवेदन शुरू की जाएगी | जिसके बाद इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे |

Comments

Popular posts from this blog

Union Bank Of India Local Bank Officer (LBO) Recruitment 2024 – Apply Online Total Post 1500

  Union Bank Of India Local Bank Officer (LBO) Recruitment 2024 – Apply Online Total Post 1500 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वर्ष 2025-26 के लिए Local Bank Officer (LBO) भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति पदों में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं, वे अधिसूचना को पूरा पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Union Bank LBO Application Fee General/EWS/OBC के लिए 850/- + GST SC/ ST/ PWBD/ के लिए 175/- + GST Payment mode (Online) Union Bank LBO Important Dates Online आवेदन 24-10-2024 से शुरू है। Online आवेदन की अंतिम तिथि 13-11-2024 Union Bank LBO Age Limit As On 01-10-2024 Minimum Age : 20 year Maximum Age : 30 year केवल वे अभ्यर्थी ही आवेदन करने के पात्र हैं जिनका जन्म 02.10.1994 से पहले और 01.10.2003 (दोनों दिन सम्मिलित) के बाद नहीं हुआ हो। आयु में छूट नियमानुसार लागू है। Union Bank LBO Educational Qualification  उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। Union Bank LBO Important Link Apply Online -  Click Here

IBPS PO Pre 2024 Safe Attempt Expected Cut Off

IBPS PO Pre 2024 Safe Attempt Expected Cut Off IBPS PO Prelims Safe Attempt:  The Institute of Banking Personnel Selection(IBPS) has conducted the IBPS PO Prelims Exam on 19th and 20th October 2024. Here we are providing you the expected cut off for the IBPS PO PRE Exam 2024 on the basis of difficulty level. We have also shared the shift wise and section wise analysis of the exam. Here aspirant will be able to check the difficulty level of their shift and get the most approximate cut off  of IBPS PO pre 2024 exam.  IBPS PO Prelims shift wise difficulty level and safe attempt: If we analyze all the shift of IBPS PO 2024 Prelims  all shift then we can find that the difficulty level is moderate. Maths and reasoning are moderate. In some shift English is also moderate but in some shifts English is easy to moderate. Good Attempts In IBPS PO Prelims 2024: If you have attempted 20-25 question in each section then it will be good attempt. If your overall attempt is 55-60 wit...